मिशन शिक्षण संवाद का संकल्प, सरकारी शिक्षा सबका बने विकल्प। मित्रों मिशन शिक्षण संवाद हम सब शिक्षकों का शिक्षा के उत्थान के लिए सकारात्मक सोच एवं बिना किसी पद-प्रतिष्ठा अथवा लोभ-लालच के आपसी सीखने-सिखाने का मिशन है। जिसमें हजारों शिक्षक समान सम्मान के साथ एक टीम के रूप में काम कर रहे हैं। मिशन शिक्षण संवाद आज सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में टीम के साथ सरकारी शिक्षा के उत्थान के लिए उसके सकारात्मक तथ्यों का निःशुल्क प्रचार-प्रसार कर रहा है। जिससे सरकारी शिक्षा के रूप में फैली नकारात्मक सोच को नष्ट कर, शिक्षा को सबके लिए शुलभ और सरल बनाया जा सके। यदि आप या आप का परिचित कोई शिक्षक साथी मिशन शिक्षण संवाद में स्वैच्छिक स्वयंसेवी के रूप में काम करना चाहे या अपने विद्यालय की गतिविधियों और उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार आपसी सीखने- सिखाने के उद्देश्य से करना चाहें तो आप अपना और अपने विद्यालय के परिचय के साथ मिशन शिक्षण संवाद के व्हाट्सएप नम्बर-9458278429 अथवा ईमेल- shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं। “शिक्षा ही मनुष्य को सम्पूर्णता प्रदान करती है” धन्यवाद????