ओ३म् वंदेगौमातरम् मित्रों☺️???????????? ""जो स्व में स्थित है वही स्वस्थ है "" भारतवर्ष को भारतीयता के आधार पर स्वावलंबी और स्वस्थ बनाना है। भारत एक ऐसा देश हैं जहाँ स्वस्थ रहने के लिए शास्त्र लिखे गए उस राष्ट्र की ९५% जनता बीमार कैसे कब और क्यों हो गई ?! ये प्रश्न और अवस्था दोनों ही मन को परेशान करते हैं स्वास्थ्य रक्षा का उद्देश्य : नियम पालन ,पंचगव्य , कुछ घरेलू औषधियाँ सामान्य जड़ी बूटियों तथा योग,प्राणायाम, कुछ आसन और व्यायाम रंग विशेष दाब या उचितदाब (एक्यूप्रेशर ,सुज़ोक) भावनात्मक चिकित्सा(रेकी) आदि से हर रोग का समाधान करना जिससे रोगी की गाढ़ी कमाई किसी भी फालतू जांचादि में ख़र्च न हो भारतवर्ष पुन: अपनी गौरवपूर्ण अस्मिता के साथ खड़ा हो हमारे यहाँ से आपको दैहिक मानसिक पारिवारिक सामाजिक रोगों पर विशेष समाधान उपलब्ध होगा , अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप कितना लाभ उठा सकते हैं । यहाँ बताई जाने वाली हर बात या विषय हमारा निजी अनुभव है ,पर जब देखा तो पाया सब पर लागू होता है। सन २००५ से इस क्षेत्र में कार्यरत हैं। २२ जून २०१७ से यहाँ कार्य आरंभ किया "वंदेमातरम्"